मालगाड़ी के बेपटरी होने से इंदौर से चलने वाली तीन ट्रेनें निरस्त

  
Last Updated:  July 18, 2022 " 06:25 pm"

इंदौर : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के तहत आनेवाले मंगलमहुंडी – लिमखेड़ा सेक्शन में मालगाड़ी के कुल 16 वैगन बेपटरी हो गए। इससे इस रूट पर रेल यातायात बुरीतरह प्रभावित हुआ है। बड़ी संख्या में ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रहीं हैं, वहीं कई ट्रेनें निरस्त भी की गई हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना स्थल पर डीआरएम विनीत गुप्ता सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। मालगाड़ी के वैगनों को रेलवे ट्रैक से हटाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

मुंबई – नई दिल्ली सहित कई मार्गों पर रेल यातायात प्रभावित।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि मंगलमहुडी – लिमखेडा सेक्शन में मालगाड़ी के डिरेल हो जाने से अप और डाउन दोनों मार्गों के रेल यातायात पर असर पड़ा है। इस रूट से गुजरने वाली करीब 51 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, वहीं 38 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। खासकर मुंबई – नई दिल्ली – मुंबई, मुंबई – जयपुर, उदयपुर, गोरखपुर, पटना, अमृतसर आदि स्थानों की ओर जाने – आने वाली ट्रेनों पर असर पड़ा है।

इंदौर से मुंबई, दौंड, गांधीनगर आने – जाने वाली ट्रेनें प्रभावित।

इंदौर आने – जाने वाली कुछ ट्रेनें भी मालगाड़ी के बेपटरी होने से प्रभावित हुई हैं। 22944 इंदौर – दौड़ एक्सप्रेस, 12962 इंदौर- मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस और 19310 इंदौर – गांधीनगर शांति एक्सप्रेस 18 जुलाई को निरस्त की गई हैं। इसी के साथ रविवार रात इंदौर से मुंबई रवाना हुई 12228 इंदौर – मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट से चलाया गया।

पीआरओ मीणा ने बताया कि मुंबई से इंदौर आनेवाली 12961 मुंबई सेंट्रल – इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस और 19309 गांधीनगर – इंदौर शांति एक्सप्रेस भी 18 जुलाई को निरस्त रहेगी। दौंड से इंदौर आनेवाली 22943 दौंड – इंदौर एक्सप्रेस 19 जुलाई को निरस्त रहेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *