इंदौर : संस्कार भारती मालवा प्रांत इंदौर, पंचम निषाद संगीत संस्थान और इंदौर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गुड़ी पड़वा, चेटीचंड व उगाड़ी पर्व के साथ भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम ‘नवल स्वर सोपान’ का आयोजन किया गया है। इंदौर प्रेस क्लब के सभागार में रविवार, 26 मार्च को सुबह 9.15 बजे से होने वाली शास्त्रीय गायन की इस महफिल में आराध्य सिंघई, डॉक्टर शिल्पा मसूरकर और प्रशांत मोघे का गायन होगा।कार्यक्रम सभी रसिक श्रोताओं के लिए खुला है।
Facebook Comments