इंदौर : लोगों के साथ लूटपाट करने वाले 02 शातिर लुटेरे, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों ने फरियादी को चाकू दिखाकर मोबाइल व नगदी रुपये लूट लिये थे।
दिनांक 14/01/2025 को फरियादी रामजीवन कुशवाह ने थाना खजराना पर रिपोर्ट लिखवाई थी कि बीती रात लगभग 8 बजे वह घर जा रहा था, तभी रास्ते में दो लड़के आए और चाकू दिखा कर मेरा मोबाइल व नगदी रुपये लूट कर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खजराना पर अपराध धारा 309(4), 126(2)115(2) 296 351(3) 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि स्टार चौराहे के पास स्कीम नंबर 134 में दो व्यक्ति जैकेट पहने लूटपाट करने के इरादे से घूम रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक कर आरोपियों की घेराबंदी करते हुए उन्हें धर – दबोचा गया।उनके कब्जे से घटना में लूटा गया मश्रुका व घटना में प्रयुक्त चाकू इत्यादि विधिवत जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम रेहान खान उम्र 19 साल निवासी शुभ लाभ टावर इंदौर व अली उर्फ सलीम उम्र 21 साल निवासी हिना कॉलोनी खजराना इंदौर होना बताए गए हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं। आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य वारदात के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।