इंदौर : कोरोना महामारी के चलते अवैध रूप से आवश्यक रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो केयर टेकर एवं एक मेल नर्स को पकड़ा गया।
उनके कब्जे से तीन रेमडेसीवीर इंजेक्शन बरामद किए गए जिनकी कीमत करीबन 10,000/- रुपये बताई गई है। आरोपी उन्हें ऊँची कीमत में बेचने की फिराक में थे।
क्राइम वाँच सेल पर प्राप्त शिकायत क्रमांक 345/21 की की जांच के दौरान सनराइज हास्पिटल पंचवटी कालोनी के सामने तीन व्यक्ति रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं अवैध बिक्री की फिराक में घुमने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना लसुडिया की संयुक्त टीमों ने सनराइज हास्पिटल के सामने पंचवटी कॉलोनी ए.बी.रोड पर अवैध रेमडेसीवीर इंजेक्शन बेचने वाले व्यक्तियों से रेमडेसीवीर का सौदा किया गया। वहां पहुंचते ही तीनों को धर- दबोचा गया। पकड़े गए व्यक्तियों के नाम मानसिंह पिता स्वं. मांगीलाल मीणा उम्र 26 वर्ष नि ग्राम लखनवास तह.ब्यावरा जिला राजगढ हाल मुकाम 20 आदर्श मेघदूत नगर थाना विजय नगर इंदौर, अंकित पिता जमनालाल पटवारी उम्र 25 वर्ष नि 550 ग्राम अजनोद थाना सांवेर जिला इंदौर हाल मुकाम चित्रा नगर थाना विजय नगर इंदौर और बजरंग पिता रमेशचन्द्र राठौर उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम दीवानखेडी तह.सुसनेर जिला आगर मालवा हाल सनराइज हाँस्पिटल पंचवटी कॉलोनी इंदौर बताए गए हैं।आरोपी बजरंग पिता रमेशचन्द्र राठौर सनराइज हाँस्पिटल पंचवटी कॉलोनी इंदौर में मेल नर्स का काम करता है। रेमडेसीवीर इंजेक्शन उसने सनराइज हाँस्पिटल से ही प्राप्त करना बताया। इस पर सनराइज हाँस्पिटल के डायरेक्टर डाँ.राजेश उर्फ राजेश्वर योगी और हाँस्पिटल के अन्य स्टाफ की भुमिका की भी जांच की जा रही हैं। हाॅस्पिटल को कितने रेमडेसीवीर प्राप्त हुए, कितने इजेक्शनों का उपयोग मरीजो पर किया गया, कितने इंजेक्शन स्टाॅक में शेष हैं और प्राप्त रेमडेसीवीर इंजेक्शन कहाँ से या किस संस्था से प्राप्त हुए हैं इसकी भी जानकारी हाँस्पिटल प्रबंधन से ली जा रही है। आरोपी अंकित पिता जमनालाल पटवारी प्रायवेट एम्बुलेंस चलाता हैं और केयर टेकर का काम भी करता हैं।इसी तरह आरोपी मानसिंह पिता मांगीलाल मीणा भी केयर टेकर का करता है। शहर के कई अस्पतालों एवं मेडिकल दुकानों पर भी काम कर चुका हैं तथा संपर्क भी रखता हैं। आरोपियों से रेमडेसीवीर इंजेक्शन बेचने के लिए उपयोग की जाने वाली 02 मोटर सायकलें, 05 मोबाइल फोन एवं 9250 रुपए भी बरामद किए गए।