चुराई गई ट्राली व पिट्ठू बैग, सामान सहित बरामद।
इंदौर : जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर हुई चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी का सामान ₹6,70,800/- कीमत का बरामद किया गया।
ये था पूरा मामला :-
दिनांक 21.12.2024 को इन्दौर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 01 से एक यात्री का सामान चोरी हो गया था। पीड़ित ने जीआरपी थाना इन्दौर में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसकी ट्रॉली सुटकेस (Aristrocate कंपनी का) और पिट्ठू बैग जिसमें सोनी कंपनी का A7S3 (Mirror Less Camera), तीन लैंस, गिम्बल, माइक और दो मेमोरी कार्ड थे, चोरी हो गए हैं। चोरी की कुल कीमत ₹6,70,800/- रुपये बताई गई।
पीड़ित की शिकायत पर जीआरपी थाना इन्दौर में अपराध क्रमांक 279/2024, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच के लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम गठित की गई। राजेन्द्र कुमार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, रेल इन्दौर के मार्गदर्शन व निरीक्षक संजय शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। फुटेज में देखा गया कि एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद जर्कीन पहने प्लेटफार्म नंबर 01 पर पीड़ित के पास से उसका ट्रॉली सुटकेस और पिट्ठू बैग चोरी कर लेकर जा रहा था।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की और उसे प्लेटफार्म नंबर 01 के आउटर साइड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया, जिसमें सोनी का कैमरा A7S3, तीन लैंस, गिम्बल, माइक, और अन्य सामान शामिल था।