इंदौर : लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति देने अमेरिका निवासी भारतीय परिवार खास तौर पर इंदौर आया।काबरा परिवार बीते 12 वर्ष से अमेरिका के बोस्टन में रह रहा है। सोमवार को अद्वैत काबरा,कृतिका काबरा ने वोट डालकर अपने जागरूक मतदाता होने का परिचय दिया। उनका कहना था कि उन्होंने राष्ट्रहित में अपना वोट दिया है।
परिवार के ही अमेय काबरा व मनाली काबरा ने भी शादी के बाद साथ में पहली बार वोट दिया। काबरा परिवार का कहना था कि एक – एक वोट बेहद कीमती है। लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।
Facebook Comments