इंदौर : लोकोपकार सेवा वाटिका फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित नए वर्ष 2021 के कैलेंडर का लोकार्पण विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. दीदी अदिति सिंघल ने बताया कि कैलेंडर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विकास कार्यों के साथ प्रस्तावित योजनाओं की भी जानकारी दी गई है। सबसे पहले इस कैलेंडर का वितरण वार्ड 55 में किया जाएगा। उसके बाद क्षेत्र क्रमांक 3 के अन्य वार्डों में भी इसका वितरण होगा।
आपको बता दें कि डॉ.दीदी अदिति सिंघल लोकोपकार सेवा वाटिका फाउंडेशन के जरिए कई सेवा कार्यों को अंजाम दे रहीं हैं। कोरोना काल के चलते उन्होंने वार्ड 55 में ई रिक्शा टैंकर के जरिए लगातार सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया ताकि कोरोना का फैलाव न हो।
Facebook Comments