इंदौर : चंदन नगर पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही डकैती की योजना बनाते 05 बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश शराब की दुकान पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
नावदापन्थ ब्रिज के नीचे बैठकर बना रहे थे डकैती की योजना।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि चार- पांच बदमाश, नावदापंथ ब्रिज के नीचे नावदापंथ स्थित शराब की दुकान पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। देखा गया तो पांच व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे। उनके पास 03 स्कूटी खड़ी थीं पुलिस फोर्स द्वारा दो टीमों में बंटकर एक साथ दबिश डाली और घेराबंदी कर कुल 05 बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम 1- कुणाल पिता संजय वंशकार निवासी ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इंदौर, 2-परेश पिता राजेश प्रजापत निवासी प्रजापत नगर इंदौर, 3-आर्यन पिता ललित राठौर निवासी स्कीम नम्बर 71 इंदौर होना बताया। अन्य 2 आरोपी बाल अपचारी हैं । मौके पर आरोपियों से एक चाकू, एक लोहे का फालिया, लोहे की रॉड, बांस का डंडा, लोहे की टामी और तीन मिर्ची के पैकेट बरामद हुए। आरोपियों से उनके पास मिली तीन स्कूटी के कागजात के बारे में पूछने पर नहीं होना बताया। उसके बाद पाँचों आरोपियों को थाने लाया गया। आरोपियों से पूछताछ पर एक और चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई। आरोपियों ने चारों स्कूटी 56 दुकान क्षेत्र से चुराना कबूला, जिनकी चोरी की रिपोर्ट थाना तुकोगंज में दर्ज थी। आरोपियों से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।