संविधान दिवस पर बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम मोदी का सम्बोधन

  
Last Updated:  November 26, 2019 " 05:55 pm"

इंदौर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के प्रति कृतज्ञता और उनके जीवन आधारित संदेश को जन-जन तक कैसे पहुंचाये इस पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विस्तार से प्रकाश डाला।
नगर भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी विधानसभाओं में कार्यक्रम को बड़ी स्क्रीन लगाकर सामूहिक रूप से सुना। विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 के कार्यकर्ताओं के साथ आदिनाथ मांगलिक भवन रामचन्द्र नगर में प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, नगर उपाध्यक्ष कमल वाघेला, जयदीप जैन, महेश चौधरी, कपिल शर्मा, नितीन कश्यप, गगन यादव, अनिल तिवारी ने कार्यक्रम सुना। क्षेत्र क्र. 2 के कार्यकर्ताओं ने मां कनकेश्वरी संस्कार केन्द्र परदेशीपुरा में विधायक रमेश मेंदोला, गणेश गोयल, गायत्री गोगड़े, सविता पटेल, सतपाल खालसा, पिन्टू चौधरी, विजेन्द्र परिहार, श्रीकांत दुबे, राजकुमार मालवीय, राहुल चौकसे के साथ, क्षेत्र क्र. 3 के कार्यकर्ताओं ने हरसिद्धी कम्युनिटी हॉल में विधायक आकाश विजयवर्गीय, हरप्रीतसिंह बक्षी, सुमित मिश्रा, कमल वर्मा, मुकेश मंगल, गजानंद गावडे, आशीष शर्मा, रितेश विरांग के साथ, क्षेत्र क्र. 4 के कार्यकर्ताओं ने उषाराजे परिसर में महापौर मालिनी गौड़, सोनू राठौर, गुलाब ठाकुर,रूपेश राठौर (रामबाबू), सचिन जेसवानी, हेमेन्द्र झिनीवाल, शानू शर्मा के साथ, क्षेत्र क्र. 5 में रंगमहल गार्डन एम आर 9 में विधायक महेन्द्र हार्डिया, मुकेशसिंह राजावत, नानूराम कुमावत, सविता अखण्ड, राजेश उदावत, रामबाबू यादव, अमित रघुवंशी, दिपेश पालवीया (जैन), उमेश मंगरोला, इम्तियाज मेमन के साथ तथा राऊ विधानसभा के कार्यकताओं ने शुभकारज गार्डन, पिपल्याराव में मधु वर्मा, अभिषेक बबलू शर्मा, वीणा शर्मा, जयश्री जातेगांवकर, बलराम वर्मा, अनिता व्यास, युवराज दुबे, रवि पटवारी, पुरूषोत्तम जायसवाल के साथ सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *