इंदौर : जिला खरगौन के सनावद में स्वर्ण व्यापारी की हत्या कर सोना लूटने वाले प्रकरण का वांछित आरोपी, पुलिस थाना देपालपुर इंदौर की गिरफ्त में आया है। आरोपी से सनावद में स्वर्ण व्यापारी के साथ की गई लूट एवं हत्याकांड में लूटे गए 1 किलो 450 ग्राम के स्वर्ण आभूषण, एक पिस्टल, 5 कारतूस व पल्सर मोटर साइकिल सहित कुल 92 लाख का माल बरामद किया गया है।
एसपी इंदौर ग्रामीण आशुतोष बागरी ने बताया कि दिनांक
20/12/2021 की रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली थी कि देपालपुर बेटमा मार्ग स्थित ग्राम बरोदा पंथ में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पल्सर मोटरसाइकिल पर बैग लिए खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है, सूचना की तस्दीक में थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना देपालपुर की टीम ग्राम बरोदा पंथ पहुंची तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगा, जिसे टीम के सदस्य एसआई दीपक राठौर, आरक्षक राजपाल, आरक्षक सुधीर, चालक आरक्षक राजेश द्वारा पीछा किया गया। पुलिस पर उसने फायर किया और खेतों में घुस गया। पुलिस टीम ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और घेराबंदी कर उसे घर- दबोचा।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनोज उर्फ मांगीलाल पिता भेरूलाल गतीजा जाति भील उम्र 40 साल निवासी सज्जन मिल के पीछे बिरियाखेड़ी रतलाम होना बताया। उसने सनावद में स्वर्ण व्यापारी की हत्या कर लूटा सोना मोटरसाइकिल पर बैग में रखा होना बताया, जो थाना सनावद के अपराध क्रमांक 692/21 धारा 302,397,34 भादवि का माल होने से धारा 41(1)4,102 जा.फौ. में जब्त कर आरोपी मनोज उर्फ मांगीलाल पिता भेरुलाल गतीजा जाति भील को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पार्टी पर जानलेवा गोलीबारी करने पर हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा डालने का जिला इंदौर के थाना देपालपुर पर अपराध क्रमांक 435/2021 धारा 353,307 भादवि 25-27 आर्म्स एक्ट में कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस थाना सनावद जिला खरगौन द्वारा आरोपी की न्यायालय से गिरफ्तारी लेकर सनावद थाने के लूट के प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।