केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएंगे…
जनता के विश्वास को बनाएं रखने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर..
पत्रकारों से चर्चा में बोले इंदौर के नवनियुक्त बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा।
प्रवेश द्वार पर मत्था टेककर किया पार्टी कार्यालय में प्रवेश,कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।
इंदौर : बीजेपी के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेने के बाद गुरुवार शाम जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया और बधाई दी। इस मौके पर जोरदार आतिशबाजी भी की गई। प्रवेश द्वार पर मत्था टेक कर अंदर गए मिश्रा। कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करने के बाद नवनियुक्त बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पार्टी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर मत्था टेक कर अंदर प्रवेश किया। बाद में उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सबको साथ लेकर चलेंगे।
इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुमित मिश्रा ने कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने नगर अध्यक्ष जैसा बड़ा दायित्व सौंपा है, इसके लिए वह प्रदेश नेतृत्व के आभारी हैं। वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में वे सबको साथ और विश्वास में लेकर काम करेंगे। बीजेपी का विस्तार समाज के हर वर्ग और परिवार तक करने का प्रयास करेंगे। सामाजिक समरसता के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होगी।
केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ घर – घर पहुंचाएंगे।
सुमित मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई वाली प्रदेश की बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पार्टी संगठन के माध्यम से जन – जन तक पहुंचाने का वे पुरजोर प्रयास करेंगे।
जनता की बदौलत ही सत्ता में हैं।
सुमित मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं पर जनता का पूरा भरोसा है। जनता के इसी भरोसे और सहयोग के कारण बीजेपी सत्ता में है। जनता के विश्वास को बनाएं रखने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
पार्षद विवाद का हो चुका है पटाक्षेप।
पिछले दिनों बीजेपी के दो पार्षदों के बीच विवाद में घटित शर्मनाक घटना को लेकर किए गए सवाल पर नवनियुक्त बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि इस विवाद का पटाक्षेप हो चुका है। पार्टी स्तर पर कड़े कदम उठाए गए हैं, इसके अलावा पुलिस समूची घटना की जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।