इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जलाशय स्वच्छता अभियान के प्रभारी कमल बाघेला एवं मन की बात कार्यक्रम प्रभारी संतोष गौर व मुकेश मंगल ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून से जन्मजयंती 6 जुलाई तक पूरे पखवाड़े जल स्त्रोतों पर स्वच्छता एवं संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
इस कड़ी में रविवार को “जल ही जीवन है” के संकल्प के साथ वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में जल स्त्रोतों- कुएं, बावड़ी एवं छोटे तालाबों पर स्वच्छता व संरक्षण अभियान चलाया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 की जनता क्वार्टर बावड़ी एवं स्कीम नंबर 78 हनुमान मंदिर, बावड़ी पर केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, स्वच्छता अभियान प्रभारी कमल बाघेला, गणेश गोयल, मुन्नालाल यादव, भरत देशमुख, अंकित यादव, श्रीकांत दुबे, चंदूराव शिंदे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाकर दोनों बावड़ियों से कचरा आदि साफ किया।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र-1 में प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जयदीप जैन, निरंजनसिंह चौहान, संतोष गौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा दास बगीची की बावड़ी की सफाई की गई।
विधानसभा क्षेत्र-3 में वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय, हरप्रीतसिंह बक्षी, उमेश शर्मा, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, विधानसभा क्षेत्र-4 में प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विधायक मालिनी गौड़, घनश्याम शेर, सोनू राठौर, देवकीनंदन तिवारी, विजय मालानी, विधानसभा क्षेत्र-5 में विधायक महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, राजेश उदावत, नानूराम कुमावत, शैलेंद्र महाजन, दिलीप शर्मा , प्रणव मंडल, सुनील वर्मा, राजा कोठारी, विधानसभा क्षेत्र राऊ में सांसद शंकर लालवानी, मधु वर्मा, अभिषेक बबलू शर्मा, मनस्वी पाटीदार, वीणा शर्मा, युवराज दुबे, रवि पटवारी के नेतृत्व में जलस्रोतों की साफ- सफाई की गई।
इसी के साथ सभी मंडल अध्यक्षों, मोर्चा अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जल स्त्रोतों के जल को स्वच्छ, निर्मल बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया।
इस मौके पर जल स्रोतों के आसपास पौधे भी रोपे गए।