सराफा थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश रासुका में निरुद्ध
Last Updated: January 5, 2023 " 05:24 pm"
इंदौर : थाना सराफा क्षेत्र के शातिर बदमाश मो. नायब कादरी उर्फ मोंटी बाबा को रासुका के तहत निरुद्ध किया गया है आरोपी की आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा आरोपी मोंटी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। रासुका लगाए जाने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गया था, उसे थाना सराफा पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया।
बदमाश मोहम्मद नायब कादरी उर्फ मोंटी बाबा पिता मोहम्मद जुल्फिकार 49 बंबई बाजार इन्दौर का निवासी है। उसे केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया है।