इंदौर : ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित बस को, अपनी सूझबूझ से रोककर कई लोगों की जान बचाने वाले थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी और उनकी टीम का सम्मान सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग़ और साथियों ने बंगाली चौराहा स्थित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के सान्निध्य में किया। इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, उमेश शर्मा, राजू चौहान, गोविंद मालू, सूरज केरो, प्रकाश तिवारी, अजय सेंगर, कमल वाघेला, पप्पू शर्मा, याकूब खान, चेतन चौहान और अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।