मुख्यमंत्री शिवराज के हाथों छुड़वाई 11 सौ गुब्बारे।
सीएम व साधु संतों को गंगाजल और रुद्राक्ष भेंट किए।
इंदौर : शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अगुवाई में राज मोहल्ला से राजवाड़ा तक निकली तिरंगा यात्रा का प्रिंस यशवंत रोड पर सर्वधर्म संघ ने भी जोरदार स्वागत किया। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के मार्गदर्शन में सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग और उनके साथियों ने सीएम के हाथों 11 सौ गुब्बारे छुड़वाकर और फूल बरसाकर तिरंगा यात्रा जोशीला स्वागत किया।
सीएम व साधु संतों को गंगाजल और रुद्राक्ष किए भेंट।
इस मौके पर देवप्रयाग उत्तराखंड से विशेष रूप से लाए गए गंगाजल और रुद्राक्ष मंजूर बेग ने मुख्यमंत्री व साधु संतो को भेंट किए।
देशभक्ति के तरानों के साथ हर कार्यकर्ता और नागरिक देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया ।
इस अवसर पर सर्वधर्म संघ के उपाध्यक्ष रियाज खान, प्रितेश जैन, एडवोकेट रमाकांत शर्मा, गोलू शेख, दीपक शर्मा, समीर बेग,फैजान बेग, प्रतीक सोनी, जफर खान, ओमप्रकाश पंवार, यूनुस हाजी,मुकेश बजाज, सोहेल पठान,दिलशाद खान, माजिद आलम, फईम खान, मोनू ,वकार, विक्की अंसारी सहित क्षेत्र के व्यापारीगण मौजूद रहे ।