फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई।
इंदौर : फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करने वाले संस्थानों के विरूद्ध जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में पलासिया चौराहा स्थित सांघी मोटर्स के शोरूम और वर्कशॉप को जिला प्रशासन की टीम ने सील कर दिया।
सांघी मोटर्स सहित तीन संस्था सील।
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि सोमवार देर रात सांघी मोटर्स की वर्कशॉप में आग लग गई थी, जिसमें कई गाडियां जल गई। उक्त संस्थान द्वारा अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये जाने पर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर संस्थान को सील करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करने पर आनंद बाजार चौराहा स्थित रेफल टावर्स और पलासिया स्थित रिदम कॉरपोरेट बिल्डिंग को भी सील कर सभी ऑफिस खाली कराए गए हैं।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी व्यावसायिक संस्थान फायर सेफ्टी के सभी आवश्यक सामग्री प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कमियां पायी जाती है तो संबंधित संस्थानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।