सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

  
Last Updated:  October 2, 2020 " 11:52 pm"

इन्दौर: जिला इन्दौर अन्तर्गत सांवेर विधानसभा उपचुनाव 2020 हेतु शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु 24 घण्टे कन्ट्रोल रुम संचालित रहेगा ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह के निर्देशानुसार आगामी साॅवेंर विधानसभा में उपचुनाव की शिकायतों के निराकरण और सहायता के लिए कन्ट्रोल रूम कलेक्टोरेट के कक्ष क्रं. G-12 मे स्थापित किया गया हैं, जिसके समन्वय अधिकारी पवन जैन अतिरिक्त कलेक्टर (9425066016), नोडल अधिकारी राजेश राठौड‐ संयुक्त कलेक्टर (मो.नं. 9303938924) एवं सहायक नोडल अधिकारी संजय गोयल जिला शिक्षा अधिकारी (मो.नं.9827072320) नियुक्त किए गए हैं।
कन्ट्रोल रूम प्रभारी अंकिता पोरवाल, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक मो.नं. 9424042752 प्रातः 7ः00 से अपरान्ह 3ः00 बजे तक, नेहा गौड, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक, मो.नं. 9630661515 अपरान्ह 3: 00 बजे से रात्रि 11: 00 बजे तक, राकेश कुमार, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक, मो.नं. 7415684136, रात्रि 11ः00 बजे से प्रातः 7ः00 बजे तक, जगदीश रायकवार, प्रोफेसर, दे.अ.वि.वि., मो.नं. 9893942596 नियुक्त किये गये हैं।
विधानसभा उप निर्वाचन 2020 निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 211 साॅवेंर का कन्ट्रोल रूम निम्नानुसार क्रियाशील रहेगा।

  1. दूरभाष नंबर- 07312465546
    दूरभाष नंबर 0731-2465546 पर साॅवेंर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 211 से संबंधित शिकायत कोई भी व्यक्ति, राजनैतिक दल के पदाधिकारी, प्रत्याशी एवं प्रत्याशी प्रतिनिधि काॅल के माध्यम से (24×7) दर्ज करवा सकते हैं।
  2. व्हाट्सएप्प नंबर

9302701383 पर साॅवेंर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 211 से संबंधित शिकायत को कोई भी व्यक्ति, राजनैतिक दल के पदाधिकारी, प्रत्याशी एवं प्रत्याशी प्रतिनिधि व्हाट्सएप्प के माध्यम से (24 ×7) दर्ज करवा सकते हैं।

उपरोक्त व्हाट्सएप्प नंबर के माध्यम से ही शिकायतकर्ता को शिकायत के निराकरण से अवगत कराया जाएगा।

  1. ई-मेल आई.डी. – elecomplaintcell@gmail.com

उक्त ई-मेल आई.डी. पर साॅवेंर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 211 से संबंधित शिकायत कोई भी व्यक्ति, राजनैतिक दल के पदाधिकारी, प्रत्याशी एवं प्रत्याशी प्रतिनिधि ई-मेल के माध्यम से (24× 7) दर्ज करवा सकते हैं। उक्त शिकायतों से संबंधित शिकायतकर्ता एवं निर्वाचन आयोग को भी अवगत कराया जाएगा।

  1. सी-विजिल एप्प-

सी-विजिल एप्प के माध्यम से इन्दौर जिले के एण्ड्राॅइड यूजर्स प्ले-स्टोर से एप्प डाउनलोड कर जी.पी.एस. लोकेशन एक्टिव कर आचार संहिता का उल्लंघन होने पर फोटो अथवा विडियो अपलोड कर सकते हैं।

  1. वोटर हेल्पलाईन नंबर- 1950

(टोल फ्री नंबर) इन्दौर जिले के समस्त 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक जो पूर्व में वोटर कार्ड हेतु एप्लाई कर चुके हैं अथवा वे समस्त मतदाता जिन्हें वोटर आई.डी. संबंधी कोई भी समस्या या शिकायत है, उपरोक्त नम्बर पर दर्ज करवा सकते हैं।

उपरोक्त माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हेतु तत्काल शिकायत संबंधित अधिकारियों/फ्लाईंग स्क्वाॅड टीम/स्टेटिक सर्विलेंस टीम/विडियो सर्विलेंस टीम को प्रेषित की जावेगी। संबंधित अधिकारी/दल तत्काल शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई /प्रतिक्रिया करके, कन्ट्रोल रूम को अवगत कराऐंगे, कन्ट्रोल रूम से शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के निराकरण की स्थिति जान सकेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *