इंदौर-देवास, इंदौर-खंडवा समेत कई प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने की मांग ।
यात्री और मालगाड़ी से सम्बंधित समस्याए भी उठाई ।
इंदौर : पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर आलोक कंसल बुधवार को इंदौर पहुंचे तो सांसद लालवानी ने उनसे मुलाकात कर इंदौर से जुड़ी रेल परियोजनाओं को लेकर उनसे चर्चा की।
महू- सनावद ट्रेक पर हो तेजी से काम।
सांसद लालवानी ने इंदौर- दाहोद परियोजना के टीही से धार तक के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का अनुरोध पश्चिम रेलवे के जीएम से किया।इस पर जीएम आलोक कंसल ने रेल्वे बोर्ड से इस बारे में चर्चा करने की बात कही।सांसद लालवानी की मांग पर जीएम श्री कंसल ने इंदौर से अजमेर तथा गोरखपुर नई यात्री गाड़ी का परीक्षण कर प्रस्ताव बोर्ड में भेजे जाने का आश्वासन दिया। सांसद लालवानी ने इसी के साथ इंदौर पटना, इंदौर कोच्चीवलि यात्री गाड़ी के फेरे बढ़ाने का भी आग्रह महाप्रबंधक से किया। महू- सनावद परियोजना के संबंध में महाप्रबंधक ने सांसद लालवानी को बताया कि नए अलॉयमेंट बारे में रेलवे बोर्ड ने निर्णय ले लिया है शीघ्र ही इस परियोजना पर तेजी से काम किया जाएगा ।