इंदौर : सानंद न्यास, इंदौर के फुलोरा उपक्रम के तहत पंचम निषाद, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में आषाढी एकादशी निमित्त ‘बोलावा विठ्ठल’ कार्यक्रम आगामी रविवार, 29 जून को शाम 5 बजे स्थानीय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, खंडवा रोड, इंदौर में पेश किया जाएगा।
सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि किराना घराने के शीर्ष गायक पं. जयतीर्थ मेवुंडी, सुवर्णा माटेगांवकर की सुपुत्री एवं महाराष्ट्र की युवा गायिका एवं अभिनेत्री केतकी माटेगांवकर अपने साथीदारों के साथ अभंग गायन प्रस्तुत करेगें । कार्यक्रम का सूत्र संचालन विदुषी डॉ. धनश्री लेले, मुंबई करेगीं ।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. राकेश सिंघई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में साथ देने वाले कलाकार होंगे तबला-प्रशांत पाध्ये, पखावज-सुखद मुंडे, हार्मोनियम-आदित्य ओक, बांसुरी-शडज गोडखिंडी और तालवाद्य – सूर्यकांत सुर्वे ।