इंदौर : सूने मकानों में चोरी की वारदात करने वाला शातिर नकबजन, थाना द्वारकापुरी पुलिस की गिरफ्त में आया है।
आरोपी के कब्जे से चोरी की एक एलईडी टीवी और मोबाइल बरामद किया गया।
मुखबिर सूचना पर पकड़े गए नकबजन का नाम सूरज भील उम्र 28 वर्ष निवासी- 1384 कुन्दन नगर इन्दौर होना बताया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना द्वारकापुरी क्षेत्र के विदुर नगर में सूने मकान में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया।
आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य मश्रुका एवं अन्य प्रकरणों में पूछताछ की गई आरोपी द्वारा चोरी गये कुछ सामानों को खाली मैदान मे गाढ देना बताया। मौके पर तलाश की गई पर कोई पता नही चल पाया, जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।
गिरफ्तार आरोपी सूरज भील के बिरुद्ध चोरी, नकबजनी, अवैध हथियार, अवैध शराब, आदि के द्वारिकापुरी थाने में (18) अपराध दर्ज हैं।
आरोपी सूरज भील नशे का शौकिन है इसलिये अपने शौक व नशे की पूर्ति के लिये चोरी की वारदातें करता है।