स्पोर्ट्स डेस्क.टीम इंडिया के स्पीडस्टार उमेश यादव 29 साल (25 अक्टूबर, 1987) के हो गए हैं। वो इंडियन टीम के उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने लव मैरिज की है। उमेश की वाइफ तान्या काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाली तान्या का उमेश की जो चीज पसंद नहीं है वो है उनकी हाइट। इसलिए पसंद नहीं उमेश की लंबाई…
– तान्या और उमेश के कद में काफी अंतर है। वे इसी वजह से परेशान रहती हैं। उमेश की ज्यादा हाईट उन्हें पसंद नहीं। अच्छी लंबाई होने के बावजूद वो उनके सामने काफी छोटी लगती हैं।
– उमेश के बारे में उन्हें क्या पसंद हैं इस पर तान्या ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘ उमेश बहुत सामान्य और जमीन से जुड़े हुए हैं। उमेश बहुत केयरिंग हैं और उनकी इसी बात पर मैं फिदा हूं।’
– तान्या के अनुसार, ‘अक्सर लड़के अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड की बातें ध्यान से नहीं सुनते, लेकिन उमेश ऐसे नहीं। मैं जो कहती हूं, उसे उमेश ध्यान से सुनते हैं।’
– तान्या के अनुसार, ‘अक्सर लड़के अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड की बातें ध्यान से नहीं सुनते, लेकिन उमेश ऐसे नहीं। मैं जो कहती हूं, उसे उमेश ध्यान से सुनते हैं।’
2010 में हुई थी मुलाकात
– यह बात तब की है जब उमेश आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेला करते थे।
– आईपीएल मुकाबलों के दौरान ही उनकी मुलाकात फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहीं तान्या वाधवा से हुई थी।
– दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई। उन्हें एक कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया था और तभी से दोस्ती चलती रही।
– तान्या और उमेश दो सालों तक अच्छे दोस्त रहे। 2012 में उमेश ने मौका देखकर तान्या को प्रपोज कर दिया।
– एक साल की डेटिंग के बाद दोनों ने मई 2013 में परिवार की मंजूरी के से शादी की।
इंग्लैंड-पेरिस में हनीमून
– शादी के बाद उमेश को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड टूर पर जाना था। खिलाड़ियों को यहां पत्नी को साथ रखने की इजाजत नहीं थी।
– लेकिन उमेश की शादी उसी समय हुई थी, इसलिए बीसीसीआई ने सिर्फ तान्या को टूर पर जाने की इजाजत दी थी।
– चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले उमेश और तान्या पेरिस में अपना पहला हनीमून मना कर आए। उसके दोनों ने लंदन ट्रिप का लुत्फ उठाया।
– घूमने की शौकीन तान्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर ट्रिप को फोटोज शेयर करती हैं।
Facebook Comments