नई दिल्ली : मप्र के बीजेपी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राष्ट्रपति कोविंद से मिला। पूर्व सीएम शिवराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की अगुवाई में मिले इस प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश की विधानसभा में स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के चुनाव में नियमों के उल्लंघन की शिकायत की। उनका कहना था कि कांग्रेस ने नियम- प्रक्रियाओं को दरकिनार कर मनमाने ढंग से अपने प्रत्याशियों को स्पीकर और डिप्टी स्पीकर बनवा लिया। शिवराजजी ने तो इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर उनसे इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया।
आपको बता दें कि प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने विधानसभा में केवल कांग्रेस के प्रत्याशी एनपी प्रजापति के प्रस्ताव का उल्लेख कर उन्हें स्पीकर घोषित कर दिया था। बीजेपी की ओर से खड़े किए गए विजय शाह का उन्होंने संज्ञान ही नहीं लिया था। बाद में डिप्टी स्पीकर के चयन में भी यही प्रक्रिया अपनाई गई। बीजेपी विधायकों ने उससमय सदन में विरोध दर्ज कराने के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी इसकी शिकायत की थी।
स्पीकर के चुनाव में नियमों की अनदेखी की राष्ट्रपति से शिकायत
Last Updated: January 12, 2019 " 03:37 pm"
Facebook Comments