दिल्ली व कश्मीर के नेताओं का डीएनए एक..
बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जाटव ने दिया विवादित बयान।
कांग्रेस ने जाटव के बयान पर जताई तीखी प्रतिक्रिया।
कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने बयान को बताया मूर्खतापूर्ण।
इंदौर : बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव ने नेहरू – गांधी परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान पर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। कांग्रेस ने उनके बयान को मूर्खतापूर्ण करार दिया है। रविवार को जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जाटव ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ़ टिप्पणी करते हुए कहा कि जम्मू – कश्मीर उनकी ऐशगाह था। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा वे किस आधार पर कह रहे हैं तो उन्होंने बिना नाम लिए कह दिया कि जम्मू – कश्मीर और दिल्ली के कतिपय नेताओं का डीएनए टेस्ट करवा लिया जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। जब ऊनसे नाम बताने को कहा गया तो वे कन्नी काट गए, हालांकि उनका अपरोक्ष निशाना नेहरू – गांधी परिवार ही था।
जाटव का बयान मूर्खतापूर्ण।
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव के इस बयान पर जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने जाटव के बयान को मूर्खतापूर्ण और आपत्तिजनक करार दिया। वर्मा ने कहा कि ये जाटव नहीं पूरी बीजेपी का बयान है। नेहरू – गांधी परिवार के सदस्यों के खिलाफ उल्टे – सीधे बयान देकर सुर्खियां बटोरना उनकी फितरत है। सज्जन सिंह वर्मा ने बीजपी नेता कैलाश जाटव पर पलटवार करते हुए कहा कि वे अपना डीएनए टेस्ट करवाएं, वो निष्चित ही औरंगजेब व गोडसे का निकलेगा।