हजारों कॉपियों से सजा अलीजा सरकार का दरबार

  
Last Updated:  June 5, 2024 " 03:25 pm"

जरूरतमंद बच्चों को भेंट की जाएगी ये कॉपियां।

इन्दौर : पंचकुइया स्थित वीर बगीची में मंगलवार को अलीजा सरकार का दरबार कापियों से सजाया गया, वहीं वीर अलीजा सरकार को कमल के फूल पर विराजमान कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। अलीजा सरकार का यह अलौकिक रूप देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का हुजूम वीर बगीची में उमड़ पड़ा।

वीर अलीजा हनुमान मंदिर भक्त मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि सुबह के सत्र में गादीपति पवनान्द महाराज के सान्निध्य में अलीजा सरकार का अभिषेक-पूजन किया गया। मंगलवार को 5000 हजार कांपियों से सजाया गया वीर अलीजा सरकार का दरबार यहां आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। वीर बगीची में सजा कापियों का दरबार 10 कारीगरों ने 2 दिन में nतैयार किया है। गादीपति पवनान्द महाराज ने बताया कि वीर बगीची में 11 वर्षों से कॉपियों से वीर अलीजा का दरबार सजाया जाता है। बाद में ये कॉपियां जरूरतमंद बच्चों को वितरित की जाती है। इस वर्ष 1 हजार पास जरूरतमंद बच्चों को बांटे गए हैं। भक्त मंडल के सदस्य इन बच्चों के पास जाकर एक बच्चे को पांच कापियों का वितरण करेंगे।

कमल के फूल पर विराजे अलीजा सरकार।

वीर बगीची में जहां दरबार को कापियों से सजाया गया, वहीं अलीजा सरकार को भी कमल के फूल पर विराजमान कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिस भक्त ने भी वीर अलीजा सरकार का यह श्रृंगारित रूप देखा, गया वह उसे अपने कैमरे में कैद करता नजर आया। शाम को महाआरती में भी बड़़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *