विहिप, हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों ने दिया स्पष्टीकरण।
शिमला : विहिप के प्रांत अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश लेखराज राणा ने रामपुर बुशहर के सत्यनारायण मंदिर में मुस्लिम लड़की और मुस्लिम लड़के के निकाह को लेकर स्पष्टीकरण दिया है।
उनका कहना है कि उक्त मंदिर ट्रस्ट विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित अवश्य है पर मंदिर का प्रबंधन स्थानीय समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा किया जाता है। स्थानीय समाज द्वारा विवाह व अन्य धार्मिक – सामाजिक कार्यों के आयोजन के लिए मंदिर से लगी सराय को निर्धारित शुल्क लेकर किराए पर दिया जाता है। मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर की सराय में मुस्लिम दम्पति का निकाह हुआ है, मंदिर में नहीं, जैसा की प्रचारित किया जा रहा है।
हिंदू मंदिरों में निकाह का समर्थन नहीं करती विहिप।
विहिप प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने साफ किया कि रामपुर सत्यनारायण मंदिर परिसर की सराय में हुए निकाह से विश्व हिंदू परिषद हिमाचल का कोई लेना देना नहीं है। विश्व हिंदू परिषद हिन्दू मंदिरों में निकाह जैसी किसी बात का समर्थन नहीं करती है। विश्व हिंदू परिषद का स्पष्ट मत है कि हिंदू मंदिरों में सनातन प्रक्रिया से ही विवाह का आयोजन होना चाहिए । प्रबंधन समिति से भी आग्रह किया गया है कि भविष्य में इस बात का विचार करते हुए ही मंदिर परिसर में आयोजन की अनुमति हो।
मामले की जांच के लिए समिति गठित।
प्रांत अध्यक्ष विहिप राणा ने कहा कि सारे मामले की जांच के लिए विहिप के प्रांत मंत्री की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है ताकि प्रबंधन समिति और स्थानीय समाज से वास्तविक स्थिति की जानकारी लेकर उचित कदम उठाए जा सके।