इंदौर : फ़ोटो- वीडियोग्राफी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रेसीडेंसी कोठी में सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए सांसद लालवानी का ध्यान कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉक डाउन के कारण फ़ोटो- वीडियोग्राफरों की आजीविका पर छाए संकट की ओर दिलाया। पदाधिकारियों ने सांसद लालवानी को बताया कि शहर में 2 हजार लोग फ़ोटो- वीडियोग्राफी के व्यवसाय से जुड़े हैं। उनके परिवार इसी पर आश्रित हैं लेकिन बीते दो माह से चल रहे लॉक डाउन के कारण उनकी कमाई का जरिया ठप हो गया है। अतः उन्हें शासन स्तर पर मदद प्रदान की जाए। फ़ोटो- वीडियोग्राफी एसो. ने अपनी मांगे सांसद लालवानी के समक्ष रखते हुए उन्हें पूरा करने का आग्रह किया। ये मांगे इसप्रकार हैं।
1, लॉक डाउन के बाद मांगलिक कार्यों में फ़ोटो- वीडियोग्राफी के लिए कम से कम 5 लोगों को अनुमति दी जाए।
2, लोन की किश्त व ब्याज में 1 वर्ष तक की छूट दी जाए।
3, शासकीय योजनाओं में फ़ोटो- वीडियोग्राफी सम्बन्धी कार्य एसो. से जुड़े फ़ोटो- वीडियोग्राफरों से करवाया जाए।
4, फ़ोटो- वीडियोग्राफरों के बच्चों की स्कूल- कॉलेज की फीस में छूट दी जाए।
इसके अलावा अन्य मांगों को भी फ़ोटो- वीडियोग्राफर एसो. ने सांसद को अवगत कराया। सांसद लालवानी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे फ़ोटो- वीडियोग्राफरों की समस्याओं को शीघ्र दूर कर उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
फ़ोटो- वीडियोग्राफरों ने अपनी परेशानियों से सांसद लालवानी को कराया अवगत
Last Updated: May 29, 2020 " 06:51 pm"
Facebook Comments