आरोपी महिला को गिरफ्तार कर बालिका को सकुशल किया बरामद।
बालिका के परिजन से फिरौती वसूलकर लोन चुकाने का बनाया था प्लान।
इंदौर : पुलिस थाना रावजी बाजार इंदौर ने संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 साल की मासूम के अपहरण की घटना का पर्दाफाश करते हुए मासूम बच्ची को दो घण्टे मे अपहरणकर्ता के कब्जे से मुक्त करवा लिया।
आरोपी महिला ने स्वयं के कर्ज के बोझ के कारण, फिरौती के लिए मासूम नाबालिग बच्ची का अपहरण किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने महिला समूह से कर्ज लिया था, जिसे चुका नहीं पाने पर मासूम बच्ची के अपहरण की वारदात को अंजाम दे दिया।
ये था पूरा मामला :-
पुलिस थाना रावजी बाजार पर दिनांक 17 दिसंबर 2023 को फरियादी प्रदीप कुमार शर्मा पिता मोतीलाल शर्मा उम्र 50 साल नि.69 महल कचहरी इंदौर ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि आज दिनांक को शाम 04.30 से 05.00 बजे की बात है,मै अपने घर पर ही था। मेरी छोटी बेटी अपने घर के बाहर रोड़ पर खेल रही थी, तभी मेरी पत्नी ने बाहर जाकर देखा तो मेरी बेटी नही दिखी। साथ में खेल रही बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि मेरे साथ नही है, बाद मुझे अपने भाई ने बताया कि मेरी बेटी को ज्योति नाम की महिला के साथ जाते हुआ देखा था। इस पर आसपास मोहल्ले में, रेलवे स्टेशन तथा रिश्तेदारी में सभी जगह तलाश किया कोई जानकारी नही मिली। मेरी बच्ची को कोई ज्योति नामक महिला बहला फुसलाकर कहीं ले गई है । फरियादी की सूचना पर थाना रावजी बाजार द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी थाना रावजी बाजार व सहायक पुलिस आयुक्त ने टीम के साथ घटना स्थल व आसपास का मौका – मुआयना किया ।
इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इंदौर देवेन्द्र धुर्वे तथा थाना प्रभारी आमोद सिंह राठौर के नेतृत्व में अलग – अलग टीमें गठित कर अपहृत बालिका की तलाश शुरू की गई।
घटना के संबंध में विभिन्न व्यक्तियों से पूछताछ, तकनीकि सर्विलांस तथा सीसीटीव्ही फुटेज देखे गए। लगभग 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई, वहीं करीब 25 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसी के साथ तकनीकि टीम द्वारा एकत्रित डाटा का विश्लेषण किया गया। इसके बाद आरोपी महिला ज्योति की लोकेशन का पता लगाकर साउथ तोडा मार्ग से उसे गिरफ्त में लिया गया और उसकी निशानदेही पर मासूम बालिका को उसके कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया।
आरोपी महिला ज्योति कुडरिया उम्र 35 साल निवासी नार्थ तोड़ा इन्दौर ने पूछताछ में बताया कि महल कचहरी की रहने वाली महिला समूह का लोन चलाती है। मैने बालिका की मां के माध्यम से जनलक्ष्मी फाइनेंस से 45,000/- रुपये तथा वेल स्टार फाइनेंस से 40,000/- रुपये लोन लिया था । मैने कुछ समय से लोन की किस्त नही चुकाई थी तो महिला मुझे लोन की किस्त चुकाने के लिए बार बार तगादा कर रही थी, तब मैने प्लान बनाया कि मै बालिका का अपहरण कर लूंगी और उनसे चार लाख रुपये लेकर मेरा लोन चुका दूंगी। इन लोगों ने यदि मुझे रुपये नही दिए तो मै बालिका को जान से मार दूंगी । उक्त योजना के अनुसार दिनांक 17.12.2023 के करीब शाम 05.00 बजे मै महल कचहेरी तरफ गयी, जहा पर बालिका उसके घर के सामने खेल रही थी तब मैने बालिका को बोला कि चलो फोटोकॉपी कराकर आते हैं। फिर मै बालिका का हाथ पकडकर अपने साथ पैदल पैदल नाले के किनारे नार्थ तोडा संजय सेतु के सामने संगीता के मकान पर ले गयी और बालिका को बाथरुम मे ले जाकर उसके मुंह में कपडा ठुंसकर हाथ व पैर बांध दिये थे और उसको बोला कि तुम्हारे घरवालों से तुझे छोडने के पैसे मिल जायेंगे तो फिर मै तुझे छोड दूंगी। जब तक मुझे पैसे नही मिल जाते तब तक तू चुपचाप रहना, अगर तू चिल्लायी तो तुझे जान से मार दूंगी ।
पुलिस थाना रावजी बाजार की त्वरित कार्रवाई से आरोपी महिला की योजना विफल हो गई। पुलिस ने मात्र दो घंटे में अपहरण का पर्दाफाश कर आरोपी महिला को गिरफ्त में लेकर उसकी निशानदेही पर बालिका को सकुशल दस्तायाब कर लिया।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रावजी बाजार निरीक्षक आमोद सिंह राठौर, उप निरी. विशाल यादव, उप निरी. ललिता डाबर, उप निरी. प्रेम सिंह, प्र.आर. विजय तिवारी, प्र.आर. प्रतिपाल, प्र.आर. मुकेश, आर.कपिल रावत, आर. जबरसिंह, आर. धर्मेन्द्र पाठक, आर. विनीत ठाकुर की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही ।