विधानसभा-3 के विधायक गोलू शुक्ला ने अपने हाथों से बनाई मोदी फ्री टी।
आतिशबाजी के साथ राम भक्तों ने फोड़े पटाखे, किया मिठाई का वितरण।
इन्दौर : अयोध्या में राम लला के विराजमान होने की खुशियां जहां पूरा देश मना रहा था, वहीं इन्दौर शहर की सडक़ों पर मोदी फ्री टी भी चर्चा का विषय बन गई थी। इस फ्री टी की खासियत यह रही की यहां जो चाय के शौकिन आते हैं उन्हें चाय तो मुफ्त पिलाई जाती है लेकिन उसके एवज में आयोजक मनीष शर्मा मामा ने एक शर्त रखी 11 बार श्रीराम लिखने और जय श्रीराम का जयकारा लगाने की।
सोमवार को विधायक गोलू शुक्ला ने भी राजबाड़ा पहुंचकर मनीष शर्मा मामा के मोदी फ्री टी के रथ से सभी को चाय बनाकर पिलाई। लोगों ने चाय की चुस्की के पहले 11 बार जय श्रीराम लिखकर श्रीराम का जयकारा भी लगाया।
Facebook Comments