इंदौर : लायंस क्लब इंदौर के जोन चेयरमैन दिनेश वर्मा “भारती ” जावरा वाले के पूज्य पिताजी कन्हैयालालजी वर्मा की स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव 17 जनवरी से प्रारंभ हो गया है। बालाजी हनुमान मंदिर वेंकटेश विहार (स्मृति नगर ,जैन मंदिर के पास इंदौर) में आयोजित यह भागवत कथा 25 जनवरी तक चलेगी। महंत रघुनाथदासजी महाराज यहां कथा का वाचन कर रहे हैं। कथा के दौरान जोन चेयरमैन दिनेश वर्मा भारती और समता वर्मा ने कथावाचक महंत का पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर सीताराम आश्रम पावागढ़ धाम सेवा समिति इंदौर के संरक्षक महंत रघुनाथदासजी ,अध्यक्ष ओपी यादव, उपाध्यक्ष रमेश परिहार, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव लखन परमार, एवं सहसचिव जितेंद्र शिवहरे ने लायंस क्लब इंदौर के जोन चेयरमैन दिनेश वर्मा भारती, लायंस क्लब ओजस जावरा की अध्यक्ष समता वर्मा , प्रमोद सेठिया व नरेंद्र गोस्वामी इंदौर का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया । जोन चेयरमैन दिनेश वर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया । इस कार्यक्रम के आयोजक सीताराम आश्रम पावागढ़ धाम सेवा पंचमुखी हनुमान टेकरी बांगड़दा चौराहा सुपर कॉरिडोर इंदौर है ।आश्रम के पदाधिकारियों ने धर्मालु नागरिकों माता एवं बहनों से कार्यक्रम में शामिल होकर भागवत कथा श्रवण करने की अपील की है ।
25 जनवरी तक चलेगी संगीतमय भागवत कथा
Last Updated: January 20, 2021 " 03:30 am"
Facebook Comments