इंदौर : कोरोना संक्रमण बीते कुछ दिनों से बढ़ नहीं रहा है पर उसमें ज्यादा कमीं भी नहीं आई है। अभी भी 9 से 10 फीसदी ग्रोथ रेट के साथ नए मामले सामने आ रहे हैं वहीं मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है, ये एक बड़ी चिंता का विषय है। शनिवार को भी करीब 9 फीसदी सैम्पल संक्रमित पाए गए, जबकि 4 मरीज अपनी जान गंवा बैठे।
427 मरीजों में पाया गया संक्रमण।
शनिवार को 2702 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 4663 सैम्पलों की जांच की गई। 4226 निगेटिव पाए गए। 427 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 573374 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। 48697 संक्रमित पाए गए। इनमें से 43 हजार से ज्यादा रिकवर हो चुके हैं।
4 मरीजों की मौत।
शनिवार को 4 और मरीजों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 811 मरीजों की जान कोरोना ने छीन ली है।
399 किए गए डिस्चार्ज।
शनिवार को 399 मरीजों ने कोरोना संक्रमण पर विजय पाई। अब कुल 43294 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब रहे हैं।