इंदौर : शहर के एडवेंचर वुमन ग्रुप को गोवा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा ‘सेव फारेस्ट एंड सेव वाइल्ड लाइफ’ थीम पर आयोजित जागरूकता रैली के लिए गोवा आमंत्रित किया गया । एडवेंचर वुमन ग्रुप से 25 महिलाओं ने गोवा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ इस जागरूकता रैली में भागीदारी की इस रैली का उद्देश पर्यावरण के लिए लोगों में जागरूक लाना था। रैली में साउथ गोवा से लेकर नॉर्थ गोवा और फिर ईस्टर्न गोवा के फॉरेस्ट को कवर किया गया। अंत में यह रैली गोवा के दूधसागर पर जाकर समाप्त हुई । इसी पर्यावरण सुरक्षा रैली के लिए श्रेष्ठा गोयल को गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत द्वारा सम्मानित किया गया ।
साथी ग्रुप के मेंबरों ने इंदौर की शान में स्वच्छता का इरादा सॉन्ग भी गाया जिसे बहुत सराहा गया । ग्रुप ने गोआ फारेस्ट में ट्रैकिंग की और बर्ड वाचिंग का भी भरपूर आनंद उठाया ।
Facebook Comments