इंदौर : म.प्र हाईकोर्ट खण्डपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायमूर्ति सुजाॅय पाॅल ने जिला न्यायालय इंदौर में कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की। बैठक में हायकोर्ट रजिस्ट्रार वर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.के.पालीवाल, अन्य न्यायाधीश गण.इंदौर अभिभाषक संघ की तदर्थ समिति के संयोजक कमल गुप्ता, उप संयोजक शैलेन्द्र द्विवेदी, सदस्यगण प्रमोद व्यास, नंदकिशोर शर्मा व राकेश पाल, शासकीय अधिवक्ता विमल मिश्रा,एवं न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सम्मिलित हुए। इस दौरान कोरोना महामारी के संदर्भ में तय की गई गाइड लाइन के तहत की गई व्यवस्था पर विस्तॄत चर्चा एवं समीक्षा की गई। न्यायमूर्ति पाॅल ने किए गए इंतजामों पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
अभिभाषक संघ की ओर से संयोजक कमल गुप्ता ने न्यायालय में प्रवेश, पार्किंग,साफ- सफाई, मास्क के उपयोग,सेनिटाइजेशन, वकीलों के वैक्सिनेशन, न्यायालय की कार्यपद्धति आदि को लेकर सुझाव दिए।
न्यायमूर्ति पॉल ने दिए गए दिशा- निर्देशों पर अमल करने के तत्काल निर्देश दिए।
जिला न्यायालय में कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर हाईकोर्ट ने जारी किए दिशा- निर्देश
Last Updated: March 25, 2021 " 01:54 am"
Facebook Comments