उज्जैन : बाबा महाकाल के आशीर्वाद से उज्जैन नगरी में औद्योगिक प्रगति को एक नई दिशा मिल रही है।इस अत्याधुनिक होजियरी वस्त्र निर्माण इकाई से रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। ये बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही, वे उंज्जैन में स्थापित की जा रही अत्याधुनिक वस्त्र निर्माण इकाई एपेरल प्रा. लि. के भूमिपूजन अवसर पर बोल रहे थे।
हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार।
सीएम शिवराज ने कहा कि उज्जैन की इस होजियरी वस्त्र निर्माण इकाई से 4 हजार प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसमें हमारी बहनों को भी काम मिलेगा। इसके साथ इसके आस- पास के क्षेत्रों में हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार भी प्राप्त होगा।
कई कम्पनियां मध्यप्रदेश में कर रहीं निवेश ।
अमूल, श्रीनिवास फार्मा जैसी अनेक कंपनियां निवेश के लिए मध्यप्रदेश में आ रही है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों में 1 हजार 17 करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है, जिसके माध्यम से 12 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
हम और आप मिलकर बनाएंगे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश ।
सीएम शिवराज ने कहा कि आत्मनिर्भर एमपी और स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण के ध्येय हो हम मिलकर प्राप्त करेंगे। प्रदेश के विकास और रोजगार के प्रयासों को हम और तेजी से आगे बढाएंगे।
हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का किया गया आत्मीय स्वागत।
इसके पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। हेलीपैड पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन एवं बहादुर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोर मुंडला, पूर्व सांसद चिंतामन मालवीय, कमिश्नर संदीप यादव, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।