उज्जैन : श्री महाकालेश्वर मंदिर में 02 से 06 अक्टूबर तक चले उमा सॉझी महोत्सव में गुरुवार को भगवान श्री महाकालेश्वर की भॉति वर्ष में एक बार निकलने वाली उमा माता जी की सवारी सायं 04:00 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से राजसी ठाठ-बाट से निकाली गयी।
पालकी जैसे ही श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची, मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा उमा माता को सलामी दी। इसके बाद पालकी ने नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान किया। पालकी में विराजित भगवान उमा माता का दर्शन लाभ सवारी मार्ग के दोनों ओर खडे श्रद्धालुओं ने लिया।
पालकी में उमा माता की चांदी की प्रतिमा व डोल रथ पर गरूड पर माताजी (पीतल की प्रतिमा) तथा भगवान श्री महेश विराजित होकर निकले। सवारी के साथ घुडसवार, पुलिस बल तथा मंदिर के पुजारी-पुरोहित एवं श्रद्धालु भी शामिल थें।
सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से बडा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि मंदिर के समीप से नृसिंह घाट रोड पर सिद्धआश्रम के सामने से होती हुई क्षिप्रातट रामघाट पहुंची। रामघाट पर पूजन व संझा विसर्जन के पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि पाल से हरसिद्धि मंदिर के सामने पहुँची। श्री हरसिद्धि मंदिर पर मंदिर के पुजारियों द्वारा माता उमा का पूजन- अर्चन किया गया। उसके बाद सवारी बडा गणेश मंदिर के सामने से होती हुई श्री महाकालेश्वर मंदिर वापस आयी।
उज्जैन में राजसी ठाठ – बाट से निकली उमा माता की सवारी
Last Updated: October 8, 2021 " 04:51 am"
Facebook Comments