इंदौर : दो पहिया वाहन चुराने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच इंदौर ने बन्दी बनाया है।
आरोपियो से इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई कुल 04 मोटर साइकिलें (कीमत करीब 1 लाख 50 हजार) बरामद की गई। आरोपी नशे की लत को पुरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदातें करते थे। मुखबिर से सूचना पर मल्हारगंज क्षेत्र से पकड़े गए आरोपियों के नाम 1.रहीम खांन उर्फ नोनू पिता कल्लू खांन उम्र 22 साल नि. ई सेक्टर नाले के पार चंदन नगर इन्दौर व 2. शाहरुख उर्फ सोनू काला पिता सरफुद्दीन उम्र 22 साल नि. ई सेक्टर चंदन नगर इन्दौर बताए गए हैं।
आरोपियों ने थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र से 01 होन्डा साइन न. MP-09-VH-6108,थाना चंदन नगर क्षेत्र से 01 टीवीएस एक्सएल.-100 न.MP-09-UL-1831, थाना मल्हारगंज क्षेत्र से 01 हीरो पेशन प्रो न. MP-09-QF-8758 और थाना खुडेल क्षेत्र से 01 हीरो स्पलेन्डर न.MP-10-MA-9679 की चुराना कबूला। चारों वाहन जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना मल्हारगंज द्वारा की जा रही है।
दो पहिया वाहन चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 4 मोटसाइकिलें बरामद
Last Updated: April 7, 2022 " 05:35 pm"
Facebook Comments