इंदौर : सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि उज्जैन से इंदौर के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम देवास तक पूरा हो गया है। देवास से इंदौर के बीच काम चल रहा है। इस साल के अंत तक यह काम भी पूरा हो जाएगा।
महू- बलवाड़ा के बीच आ रही परेशानी।
सांसद लालवानी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि महू- खंडवा रेलखंड में बलवाड़ा तक पहाड़ी इलाका होने से परेशानी आ रही है। यहां पुरानी एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। अब नई एजेंसी की नियुक्ति कर उसके जरिए सर्वे किया जा रहा है।यहां लम्बा चक्कर लेकर रेलवे ट्रेक बिछाने की योजना है, ताकि ढलान कम हो और भविष्य में मालगाड़ियों का परिवहन भी सुचारू रूप से हो सके।
इंदौर- दाहोद पर भी तेजी से हो रहा काम।
सांसद लालवानी ने कहा इंदौर- दाहोद परियोजना पर भी तेज़ी से काम चल रहा है। इंदौर से टीही तक का काम हो चुका है। टीही से सरदारपुर धार तक 146 किमी के काम के टेंडर जारी किए जा रहे हैं। इसमें टनल का निर्माण भी किया जाना है।धार से गुणावदा- झाबुआ तक के काम के 111करोड़ के टेंडर हो चुके है। झाबुआ से दाहोद तक का काम तेजी से चल रहा है। इस बार के बजट में इस ट्रैक के लिए 265 करोड़ रुपए रखे गए हैं। 2024-25 तक यह परियाजना पूरी होने का अनुमान है।
लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से होगा मालगाड़ियों का परिचालन।
सांसद लालवानी के मुताबिक लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को माल ढुलाई और लदान के लिए विकसित किया जाएगा ताकि मालगाड़ियों का संचालन सुगमता से हो सके।