आगरा में दूसरे राष्ट्रीय हिंदी हाइकु सम्मेलन में किया गया सम्मानित।
इंदौर। हिंदी हाइकु का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आगरा (उप्र) में गंगा दशहरा पर सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में इंदौर के मुकेश तिवारी को सक्रिय साहित्यिक गतिविधियों के लिए साहित्य श्री सम्मान से नवाजा गया।उनके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों के 34 रचनाकार भी इस मौके पर सम्मानित किए गए। हिंदी हाइकु परिषद और साहित्य साधिका समिति ने यह आयोजन रखा था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी, मप्र के निदेशक डाॅ. विकास दवे थे। अध्यक्षता डाॅ. रवींद्र प्रभात ने की। साहित्य भूषण और हाइकु भूषण डाॅ. मिथिलेश दीक्षित और निहालचंद्र शिवहरे भी मंच पर मौजूद थे। सम्मेलन में हाइकु विधा की वर्तमान स्थिति और भविष्य को लेकर विचार-विमर्श किया गया। रचनाकारों ने हाइकु पाठ किया। कार्यक्रम में अनेक पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।