इंदौर: पुलिस की क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचनाएं मिली थी कि कुछ लोग सिकलीगरों से अवैध हथियार खरीदकर उनकी इंदौर में सप्लाई करते हैं। उसी गिरोह के हथियार लेकर धार रोड से इंदौर आने की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने भंवरकुआ पुलिस के साथ जाल बिछाकर चेकिंग शुरू की। उसी दौरान एक वैगन आर को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 12 बोर के दो कट्टे, 3 पिस्टल, एक रिवाल्वर और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। वाहन में सवार 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूल किया कि वे अवैध हथियारों की खरीद- फरोख्त में लिप्त हैं। सिकलीगरों से अवैध हथियार खरीदकर उन्हें वे इंदौर में बेचते थे। आरोपियों ने अपने नाम इमरान उर्फ गब्बर पिता रफीक खान निवासी खजराना, अनीस पिता अब्दुल सत्तार निवासी खजराना और अजमुद्दीन उर्फ गुल्लू पिता मजमुद्दीन शेख निवासी मल्हारगंज बताए गए हैं।
तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने उन लोगों के नाम भी बताए जिन्हें उन्होंने हथियार बेचे थे। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर अवैध हथियारों के खरीददारों को भी धर- दबोचा। उनके कब्जे से 5 अवैध हथियार और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अवैध हथियारों के खरीददार आरोपियों के नाम आजाद उर्फ अजहर पिता एजाज निवासी खजराना, आदिल पिता सलीम निवासी छोटी खजरानी, जावेद अली पिता नूर अली निवासी खजराना, मेहमूद उर्फ बेबी पिता मुमताज अली निवासी खजराना और सुनील पिता राजू मराठा निवासी खजराना बताए गए हैं। सभी 8 आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
अवैध हथियारों की खरीद- फरोख्त में लिप्त 8 बदमाश गिरफ्तार, 11 हथियार व जिंदा कारतूस बरामद
Last Updated: April 6, 2019 " 02:55 pm"
Facebook Comments