इंदौर : अपने अभिनव रेखांकनों , भव्य म्यूरल्स व नवाचारों से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके शहर के चित्रकार संदीप राशिनकर को वर्ष 2022 का उत्तर प्रदेश का प्रतिष्ठित पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य स्मृति कला शिरोमणि सम्मान घोषित हुआ है।
डॉ. सतीश चंद्र शर्मा ” सुधांशु ” ने बताया कि डॉ .मिथिलेश दीक्षित साहित्य- संस्कृति सेवा न्यास द्वारा दिया जानेवाला यह सम्मान संदीप को उनके दीर्घ कला अवदान और उनके रचनात्मक नवाचार के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आयोजित होने वाले गरिमामय अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मान 2022 में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
ज्ञान्तव्य है कि संदीप जीवन गौरव सहित देश भर में अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित हो चुके है ।
Facebook Comments