अरुणाचल सरकार ने परशुराम की प्रतिमा की प्रतिमा के लिए दिए 50 करोड़।
इंदौर आए अरुणाचल के उपमुख्यमंत्री एवं अन्य अधिकारियों का विधायक मेंदोला और विप्र फाउंडेशन ने किया स्वागत
इंदौर : अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चाऊना मीन, पर्यटन मंत्री नकाप नालो, पर्यटन सलाहकार लाइसम सिमाई, पर्यटन संचालक अबू त्यांग एवं उदयपुर के विधायक धर्मनारायण जोशी का इंदौर नगर आगमन पर विधायक रमेश मेंदोला, विप्र फाउंडेशन और परशुराम महासभा के पदाधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। विधायक मेंदोला और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अरुणाचल के उपमुख्यमंत्री के सम्मान में भोज का आयोजन भी किया।
भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना के लिए दिए 50 करोड़।
बता दें कि केंद्र और अरुणाचल प्रदेश सरकार चीन सीमा के पास स्थित प्राचीन परशुराम मंदिर का जीर्णोद्धार कर वहां भव्य परशुराम प्रतिमा की स्थापना करने जा रही है। इसके लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 50 करोड़ रुपए की धनराशि भी मंजूर की है।
विमानतल पर अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चाऊना मीन और अन्य अतिथियों का स्वागत करने वालों में विप्र फाउंडेशन के संरक्षक पं. सुशील ओझा, राष्ट्रीय अध्य़क्ष पं. राधेश्याम शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष पं. कुणाल मिश्रा एवं पं. चंद्रमोहन दुबे के साथ विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे।
सभी अतिथि राधेश्याम शर्मा गुरूजी के निवास पर पहुंचे जहां अन्य संगठनों की ओर से भी अतिथियों का स्वागत किया गया।