नकबजनी के तीन आरोपी पकड़ाए, लाखों का माल और दो मोटर साइकिल बरामद

  
Last Updated:  October 19, 2022 " 05:12 pm"

इंदौर : नकबजनी के तीन आरोपियों को जूनी इन्दौर पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी चोरी की मोटरसायकल से घटना को अंजाम देने आए थे। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया।

ब्रिलियंट स्कूल के पास खातीवाला टैंक निवासी रिटायर्ड डीएसपी की हाल ही में मृत्यु हुई थी, जिसके कार्यक्रम में पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर बाहर गया हुआ था। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपियों ने सुने मकान पर धावा बोलकर बड़ी नकबजनी की वारदात को अंजाम दे दिया। घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे बदमाशों ने अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखे सोने – चांदी के जेवरात व नगदी रुपये चुरा लिए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना जूनी इन्दौर पुलिस ने टीम गठित कर आसपास के करीब 70 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें 2 मोटर सायकल पर सवार कुल तीन संदिग्ध आरोपियों के चेहरे नजर आए। मोटर सायकल के नंबर के आधार पर आरोपी 1. वासिफ उर्फ भुरा पिता माजिद खान निवासी ममता कालोनी खजराना इन्दौर को पकड़ा गया जिसने अन्य दो आरोपी आशीष उर्फ अस्सु पिता करण सिंह डाबी निवासी पाटनीपुरा इन्दौर तथा सूरज पिता हरिराम जाटव निवासी लाला का बगीचा मालवा मिल इन्दौर के साथ मिलकर घटना कारित करना कबूल किया ।

आरोपीयो को थाना जूनी इन्दौर की पुलिस टीम द्वारा खजराना व पाटनीपुरा इन्दौर से धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर फरियादी के घर से चोरी गए मश्रुका में से करीब 30 ग्राम सोने एवं 500 ग्राम चांदी के जेवरात कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए बरामद कर लिए गए। घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल, एक बिना नंबर एच एफ डिलक्स एवं MP 09 VE 4833 जब्त की गई। बिना नंबर की एचएफ डीलक्स थाना लसुडि़या क्षेत्र से पिछले माह 27.09.2022 को स्कीम नंबर 78 विजय नगर इन्दौर से चोरी की गई थी
आरोपियों का इन्दौर जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी आपराधिक रिकार्ड है, जिनमें आरोपी सूरज पिता हरिराम जाटव के विरुद्ध चोरी, नकबजनी, मारपीट सहित कुल 15 अपराध दर्ज हैं। आरोपी वासिफ उर्फ भुरा पिता माजिद खान पर 4 अपराध दर्ज हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *