मंदसौर : जिला कार्यसमिति की बैठक पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा की उपस्थिति में संपन्न हुई। 5 घंटे चली इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव, शोक प्रस्ताव एवं विभिन्न विषयों पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। संगठनात्मक गतिविधियां एवं आगामी कार्यक्रम के संबंध में भी चर्चा हुई। कार्यक्रमों को बूथ आधारित बनाने पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में पूरे समय प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जैन संभाग के प्रभारी आलोक शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सांसद सुधीर गुप्ता, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री हरदीप सिंह जगदीश देवड़ा, विधायक यशपाल सिंह, देवीलाल धाकड़ जिलाध्यक्ष नानालाल, महामंत्री गण जिले के पदाधिकारी एवं कार्य समिति के सभी अपेक्षित सदस्य गण उपस्थित रहे।
Facebook Comments