जल संरक्षित नहीं किया तो खत्म हो जाएगा भूमिगत जल: महापौर

  
Last Updated:  May 26, 2023 " 12:00 am"

इंदौर गौरव दिवस के तहत जल महोत्सव का शुभारंभ।

इंदौर : नगर निगम ने इंदौर गौरव दिवस के क्रम में गांधी हॉल में जल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, सचेतक कमल वाघेला, पार्षद कंचन गिदवानी, पराग कोशल, प्रशांत बडवे, महेश चौधरी, मनोज मिश्रा, सीमा डाबी, सुनीता हार्डिया, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सहायक यंत्री सुनील गुप्ता, विशेषज्ञ सुरेश एमजी, एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जल संरक्षण पर नृत्य प्रस्तुति।

इंदौर गौरव दिवस के उपलक्ष में आयोजित जल महोत्सव एवं संवाद कार्यक्रम में सर्वप्रथम इंदौर आर्टिस्ट के कलाकारों द्वारा इंदौर जल एंथम और जल संरक्षण पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान महापौर द्वारा सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग में विशेष योगदान देने वाले सम्मानित।

महापौर भार्गव एवं अन्य अतिथियों ने इंदौर गौरव दिवस के तहत जल महोत्सव कार्यक्रम में वर्षा जल संग्रहण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहयोगी सुरेश एम.जी. वाटर एक्सपर्ट, जोनल अधिकारी गीतेश तिवारी, सतीश गुप्ता, वैभव देवलासे, आर.एस. देवड़ा, नरेन्द्र कुरील को सम्मानित किया। इसी के साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग करने में सहयोग करने वाले रोहित बोयल, घनश्याम वर्मा, नरेन्द्र भावसार, डी.एस. तोमर, रमेश बैस, सुधीर जोशी, रूपेश सूर्यवंशी, लक्ष्मीनारायण पानेरी और अनिल जायसवाल को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मां अहिल्या इंदौर का ही नहीं अपितु देश और प्रदेश का गौरव है, इसलिए मां अहिल्या के जन्म उत्सव 31 मई को इंदौर का गौरव दिवस मनाना तय किया गया है इसी क्रम में आज से इंदौर गौरव दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जल महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जल संरक्षण जल संचयन के साथ गौरव सप्ताह की शुरुआत हो रही है। जल संरक्षण पर सुबह शहर के समस्त वार्डों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा पौधारोपण कर जल संरक्षण का संकल्प लिया गया ।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहां कि जल की महत्ता को समझना है तो आप सभी एक बार मदर इंडिया एवं लगान मूवी को जरूर देखें जिनमें बताया गया है कि किस प्रकार से जल के लिए संघर्ष करना पड़ता है, हम सभी गौरवशाली है कि हम इंदौर जैसे शहर में रह रहे हैं, किंतु स्टडी और रिसर्च कहता है अभी जो स्थिति है इसमें हमनै सुधार नहीं किया, जल को संरक्षित नहीं किया, जल का संचय नहीं किया तो आने वाले 15 से 20 सालों में शहर का भूजल स्तर खत्म होने की कगार पर होगा।

महापौर भार्गव ने कहा कि जल पर हमारा ही नहीं आने वाली पीढ़ी का भी अधिकार है जल संचयन आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत आवश्यक है इसलिए हम सभी जल का अपव्यय ना करें अपितु जल का संचय करे। महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर गौरव दिवस के तहत आगामी 28 मई को प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर महा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें आप सभी अपने अपने वार्ड एवं क्षेत्रों में श्रमदान अवश्य करें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *