बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू की अगुवाई में संस्था आनंद गोष्ठी के बैनर तले संपन्न हुआ श्राद्ध, तर्पण।
इंदौर : श्राद्ध पक्ष में द्वादशी तिथि पर देश के शहीदों, महापुरुषों, आर.एस.एस.के दिवंगत प्रचारकों, स्वयंसेवकों और भाजपा के दिवंगत नेताओं,कार्यकर्ताओं ब्रह्मलीन संतो,मनीषियों और आतंकी हमलों में दिवंगत हुए निर्दोष नागरिकों का “कृष्णपुरा छत्री” पर संस्था आनन्द गोष्ठी के बैनर तले श्राद्ध,तर्पण आचार्य पं. मनोज भार्गव(रामायणी) के सान्निध्य में किया गया।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू की अगुवाई में किए गए इस श्राद्ध, तर्पण में वरिष्ठ समाजसेवी योगेन्द्र महन्त सहित कई गणमान्यजन, पुरुष, महिलाएं, भाजपा कार्यकर्ता और संस्था के स्वयंसेवक शामिल हुए।
गोविंद मालू ने बताया कि समाज के लिये जो जिए, उनके प्रति हमारा दायित्व है वह पूरा कर रहें हैं। ऐसे महान व्यक्तियों की आत्मा हमे सुपंथ पर ईमानदारी से जन सेवा, समाज सेवा ,राष्ट्र सेवा करने का सामर्थ्य और शक्ति दे, इसी कामना के साथ हमनें पुरखो का श्राद्ध कर उनका स्मरण करते हुए उनसे कृपा बरसाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अनंत महन्त, लक्ष्मीनारायण भार्गव,अशोक चतुर्वेदी,तेजकरण साहू,दिनेश गोयल,अमित विजयवर्गीय भी उपस्थित थे।