नेताजी सुभाष मंच ने प्रदेश सरकार से की मांग।
हरदा हादसे में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि।
फैक्ट्री मालिकों की सम्पत्ति कुर्क करने के लिए सौपेंगे ज्ञापन।
इंदौर : नेताजी सुभाष मंच, अ.भा. स्वंतत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन व गीता रामेश्वरम ट्रस्ट के तत्वावधान में हरदा हादसे का शिकार हुए मृतकों के लिए गांधी प्रतिमा रीगल तिराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष मदन परमालिया ने बताया कि देश में ऐसे कई वीभत्स हादसे रोजाना होते हैं, जिसके पीछे बड़े-बड़े सौदागरों का हाथ होता है। उसमें मजदूर लोग अपनी जान गवां देते हैं। नेताजी सुभाष मंच शासन-प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और उनकी सम्पत्ति कुर्क कर पीडि़तों को अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा।
इस अवसर पर अ भा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एंव पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, कैथोलिक समाज के बिशप चाकों, पी डी जाटवा,उमाशंकर रायकवार, फरियाद बहादुर,गोपाल कृष्ण लड्डा,संगीता वाधवानी,अजित कुमार जैन, शफी शेख, पिंटू मिश्रा,अशोक जारवाल,राहुल निहोरे,दिनेश मालवीय, नरेन्द्र सूर्यवंशी,विजय गुंगराले,रिंकू बाथरी,किशोर बाबा,बलवंत तटवाडे,अमित लोदवाल,निमिष नंदेचा, जेपी टिकरिया, कैलाश चौधरी, विजयसिंह राठौर, गणेश वर्मा, संजय जयंत,सुरेश चौधरी, मिथिलेश जोशी, रामचंद्र वर्मा आदि की ओर से हरदा हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा का संचालन मंच अध्यक्ष मदन परमालिया ने किया।