क्राइम ब्रांच ने मल्हारगंज पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार।
इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने चोरी के महंगे मोबाइल फोन सस्ते दामों पर बेचने का प्रयास कर रहे शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से चोरी के कुल 03 मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी नशे की लत के कारण मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
मुखबिर की सूचना पर थाना मल्हारगंज पुलिस के सहयोग से पकड़े गए आरोपियों के नाम (1) मोबिन खान उर्फ हनी उम्र 24 साल निवासी अहिल्या पल्टन इंदौर व (2) अरसान खान उम्र 18 निवासी सब्जी मंडी इंदौर होना बताए गए।
आरोपियों के खिलाफ थाना मल्हारगंज पुलिस द्वारा अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना की जा रही है। अन्य मोबाइल चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Facebook Comments