31मई तक निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ऑर्जिनेट ट्रेनें पुनः की गई बहाल

  
Last Updated:  June 1, 2024 " 12:09 am"

राऊ – महू के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के चलते की गई थी निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑर्जिनेट।

इंदौर : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के राऊ-डॉ. अम्‍बेडकर नगर खंड के दोहरीकरण और सीआरएस निरीक्षण के चलते डॉ. अंबेडकर महू से चलने वाली ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और निरस्त की गई थीं, उन्हें पुनः बहाल कर दिया गया है।

पुनः बहाल हुई ये ट्रेनें :-

09198 डॉ. अम्‍बेडकर नगर- इंदौर पैसेंजर स्‍पेशल।

09197 इंदौर – डॉ. अम्‍बेडकर नगर पैसेंजर स्‍पेशल ।

09560 इंदौर- डॉ. अम्‍बेडकर नगर डेमू ।

09559 डॉ.अम्‍बेडकर नगर – इंदौर डेमू ।

ये शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेनें अब पुनः महू से चलेंगी।

09347 डॉ. अम्‍बेडकर नगर रतलाम डेमू।

09548 रतलाम- डॉ. अम्‍बेडकर नगर डेमू ।

09536 रतलाम- डॉ. अम्‍बेडकर नगर डेमू।

09389 डॉ. अम्‍बेडकर नगर- रतलाम डेमू।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *