करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी सहित 05 गिरफ्तार

  
Last Updated:  August 10, 2024 " 10:11 pm"

धोखाधड़ी के आरोपी से डबल मुनाफे का लालच देकर गुजरात की गैंग ने हड़प लिए 04 करोड़ रुपए।

इंदौर : इनोफ्लेक्स कंपनी में 6.5 करोड़ रुपए की धोखाधडी करने वाले शातिर आरोपी सहित डबल मुनाफा दिलाने वाली गुजरात की अंतर्राज्यीय गैंग को क्राइम ब्रांच इंदौर ने गिरफ्त में लिया है। शातिर आरोपी ने इनोफ्लेक्स कंपनी के साथ धोखाधडी कर अंतर्राज्यीय गैंग के साथी आरोपियों को डबल मुनाफा कमाने के इरादे से चार करोड़ रुपए दिए थे।मुख्य आरोपी एवं गुजरात के चार आरोपियों सहित प्रकरण में कुल 05 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

इनोफ्लेक्स कंपनी से धोखाधडी करने के मामले में आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा पर अपराध धारा 420,408 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
क्राइम ब्रांच ने विवेचना के बाद आरोपी अवनीश सिंह राठौर निवासी बजरंग नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी अवनीश ने पूछताछ में बताया कि मैं वर्ष 2017 में इनोफ्लेक्स कंपनी में चीफ अकाउंट का काम देखता था। कंपनी का पूरा अकाउंट और पैसे का लेनदेन मेरे द्वारा किया जाता था। वर्ष 2020 से 2024 तक मेरे द्वारा धोखाधडी कर कंपनी के अकाउंट से मेरे, मेरी पत्नी के व भाई के अकाउंट में करीबन 6.5 करोड़ का ट्रांजेक्शन अलग अलग समय किया गया। उक्त पैसे को भूखंड, ज्वेलरी, व अन्य घरेलू सामान की खरीदी में लगाया।
04 करोड़ रुपए डबल मुनाफे के लिए गुजरात के जितेंद्र भाई ,रितेश भाई को दिए थे। आरोपी से 4 करोड़ रुपए की रिकवरी के लिए रितेश भाई ,जितेंद्र भाई को कॉल किया तो उनका मोबाइल बंद आया। क्राइम ब्रांच द्वारा तकनीकि जानकारी से पता चला कि रितेश भाई और जितेंद्र भाई द्वारा आरोपी से फर्जी सिम और फर्जी अकाउंट के माध्यम पैसे लिए गए जो अपने मोबाइल नंबर बंद कर आरोपी के संपर्क से बाहर हो गए हैं।क्राइम ब्रांच ने आरोपियों का पता लगाते हुए अवनीश राठौर से मोबाइल पर बात करने वाले आरोपी ठाकोर जिगर उर्फ संदीप ठाकोर उम्र 21 साल निवासी बीजापुर जिला मेहसाणा गुजरात, ठाकोर विपुल जिगर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कमालपुर तहसील बीजापुर, ठाकोर भाविक उम्र 23 साल निवासी ग्राम कमाल पुर तहसील बीजापुर जिला मेहसाणा गुजरात और ठाकोर जसवंत उम्र 19 साल निवासी ग्राम कमालपुर तहसील बीजापुर जिला मेहसाणा गुजरात को कमालपुर जिला मेहसाणा से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और पूछताछ हेतु अपराध शाखा इंदौर लेकर आई।

आरोपियों द्वारा थाना अपराध शाखा पर धोखाधडी के आरोपी से मोबाइल से कॉल कर करीबन 4 करोड़ रुपए अकाउंट व कैश के माध्यम से पैसे लेने का जुर्म स्वीकार किया गया।आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया गया जहां पुलिस रिमांड लिया जाकर उनसे से पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *