पहली बार इंदौर में मंचन से हो रहा मुंबई के व्यवसायिक नाटक का शुभारंभ।
इंदौर : सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिये नया सस्पेन्स थ्रिलर नाटक ‘दोन वाजून बावीस मिनीटांनी’ का मंचन आगामी दि. 7-8 दिसम्बर 2024 को स्थानीय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, खंडवा रोड, इंदौर) में होगा।
सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि मुंबई के व्यवसायिक निर्माता इंदौर में अपने नाटक का शुभारंभ करने की इच्छा रखने लगे हैं, यह हमारे लिए गौरव की बात है। नाटक ‘दोन वाजून बावीस मिनीटांनी’ का शुभारंभ सानंद न्यास, इंदौर के मंच पर होगा, इसलिए विशेष रूप से नाटक के निर्देशक विजय केंकरे एवं निर्माता अजय विचारे इंदौर आ रहे हैं।अलग कथानक, थरारक अनुभव व धीरे-धीरे खुलने वाला सस्पेंस थ्रिलर इस नाटक की विशेषता है।
अस्मय थिएटर्स निर्मित इस नाटक में मराठी धारावाहिक, सिनेमा एवं रंगमंच सभी माध्यमों के कारण सुपरिचित युवा कलाकार- अनिकेत विश्वास राव, प्रियदर्शन जाधव, रसिका सुनील एवं गौतमी देशपांडे मुख्य भूमिका निभा रहे है।लेखक, नेपथ्य नीरज शिरवईकर, निर्देशन-विजय केंकरे, संगीत-अजित परब, प्रकाश योजना- शीतल तळपदे, वेशभूषा – मंगल केंकरे, निर्माता – अजय विचारे, सूत्रधार-श्रीकांत तटकरे हैं।
सानंद न्यास के भिसे एवं वावीकर ने बताया कि नाटक ‘दोन वाजून बावीस मिनिटांनी…’ का मंचन आगामी दि. 8 दिसम्बर 2024, शनिवार को रामू भैय्या दाते समूह के लिये अपराह्न 4 बजे, सायं. 7.30 बजे राहुल बारपुते समूह के लिये, दि. 8 दिसम्बर 2024 रविवार को प्रातः 10 बजे मामा मुजुमदार समूह के लिये, वसंत समूह के लिये अपराह्न 4 बजे तथा सायं 7.30 बजे बहार समूह के लिये होगा।