मुंबई : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह खेल के बीच में मैदान और ड्रेसिंग रूम का चक्कर काटते नजर आए। एक बार बुमराह मैच के बीच में कार में बैठकर स्टेडियम से बाहर भी चले गए थे। वह स्टेडियम में वापस लौटे लेकिन मैच में गेंदबाजी नहीं की। इसके बाद से ही सवाल उठने लगे हैं कि क्या बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहेंगे। इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीमें पांच मैचों की T20 सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेंगी। कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह इस समय पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया में समय बिता सकते हैं। पिछली बार जब बुमराह को पीठ की सर्जरी करानी पड़ी थी, तो वे ऑस्ट्रेलिया गए थे, जहां उन्होंने एक्सपर्ट्स से सलाह ली थी। इस बार भी वे वहीं रहकर एक्सपर्ट्स से इलाज करा सकते हैं।
पीठ की चोट के प्रकार और रिकवरी टाइम।
पीठ की चोटों को तीन ग्रेड में बांटा गया है। हर ग्रेड का ठीक होने का समय भी अलग-अलग है. अगर जसप्रीत बुमराह को ग्रेड 1 की चोट है तो उन्हें ठीक होने में 2-3 हफ्ते लग सकते हैं. अगर उन्हें ग्रेड 2 की चोट है तो उन्हें ठीक होने में करीब 6 हफ्ते लग सकते हैं।अगर उन्हें ग्रेड 3 की चोट है तो बुमराह को पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 3 महीने लग सकते हैं।
पीठ की चोट के चलते कुछ हफ्तों तक मैदान से दूर रहेंगे बुमराह..!
Last Updated: January 8, 2025 " 10:57 pm"
Facebook Comments